विपक्ष को झटका : राज्यसभा में हंगामा, 8 सांसद निलंबित

-दोनों सदनों में सत्ता पक्ष की ताकत में इजाफा

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। राज्य सभा में कृषि संबंधी विधेयक पर हंगामा करना 8 सांसदों को भारी पड़ गया है। सदन में अर्मादित व्यवहार के कारण सभापति ने विपक्षी दलों के इन सांसदों को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई पूरे मानसून सत्र के लिए की गई है। इसके चलते उच्च सदन का समीकरण अब सत्ताधारी एनडीए के पक्ष में चला गया है। लोकसभा में पहले से एनडीए के पास बहुमत है। मौजूदा समीकरण के चलते सरकार को अपने विधेयकों को पास कराने में दोनों सदनों में कोई परेशानी नहीं होगी। राज्यसभा में रविवार को कृषि संबंधी विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के कुछ सांसदों ने खासा हंगामा किया था। इन सांसदों ने वैल में जाकर उप-सभापति के समक्ष हंगामा कर दिया था। मार्शलों द्वारा बीच-बचाव कराए जाने के दौरान उप-सभापति की मेज पर रखा माइक भी टूट गया था। बाद में सभापति एम वेंकैया नायडू ने विपक्षी सांसदों के इस अनुचित व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की थी। सभापति नायडू ने सदन में हंगामा करने वाले विपक्ष के 8 सांसदों को मानसून के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबित सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, सैयद नासिर हुसैन, के.के. रागेश, करीम, राजीव साटव, डोला सेन शामिल हैं। 8 सांसदों के निलबंन के बाद उच्च सदन में विपक्ष की पावर और भी कमजोर हो गई है, जिसके चलते सत्तापक्ष मजबूत हो गया है। हालांकि अभी तक उसके पास बहुमत की संख्या नहीं थी, मगर अब समीकरण पक्ष में आ गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों का विपक्षी दल निरंतर विरोध कर रहे हैं। सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष सिर्फ किसानों को गुमराह कर रहा है।