स्कूलों में पुस्तक भेजने के बाद भी नही हुआ भुगतान

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन द्वारा शालीमार गार्डन में मासिक बैठक आयोजित की गई। इस दरम्यान कोविड-19 के कारण उत्पन्न व्यापारिक समस्याओं और उनके उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रकाशकों और पुस्तक-विक्रेताओं ने शैक्षिक सत्र 2020-2021 के लिए समय पर पुस्तकें तो उपलब्ध करा दी थीं, मगर अब उन्हें स्कूलों से भुगतान न होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एम. शर्मा ने की। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सचिव उमेश सोलंकी, अश्विनी सिक्का, सतीश कुमार, भीष्म जादौन, अनुराग गर्ग, महेश शर्मा, रविंद्र कुमार, रामकिशन, सुनील प्रताप सिंह, सचिन सिंघल, नीरज गोयल, रवि, वीरेंद्र और अजय गोयल आदि मौजूद रहे।