आपराधिक वारदात रोकने, ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का करें निर्वहन: एसएसपी

गाजियाबाद। जनपद में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रेस्पांस व्हीकल (पीआरवी)-112 डॉयल की टीम कम से कम रेस्पांस टाइम में मौके पर पहुंचे।
गुरूवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एसएसपी पवन कुमार ने डॉयल-112 पीआरवी के पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी करते हुए निर्देश दिए। एसएसपी पवन कुमार ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर सर्तकता बरतने और घटनाओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि घटना होने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे। वहीं, आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने की कार्रवाई करें। घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल में पहुंचाने के साथ-साथ पीडि़तों को सहानुभूति पूर्वक थाने में पहुंचाना होगा। लोगों से पुलिस को व्यवहार मधुर होना चाहिए। इस मामले में कोई भी शिकायत मिलती है तो संबंधित पुलिसकर्मी के साथ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सर्तकता बरतने और आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए गश्त करते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। इसके लिए थाना पुलिस ने समन्वय बनाते हुए क्षेत्रों में मुस्तैद रहे। ताकि कोई भी आपराधिक घटना होने से पहले उसे रोका जा सके। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ड्यूटी पर चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। थानों से लेकर चौकी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए। इस मौके पर एसपी सिटी थर्ड सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी देहात डॉ. ईरज राजा, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा गोष्ठी में मौजूद रहे।