गाजियाबाद और नोएडा में पेयजल संकट, गंगा जल की आपूर्ति बाधित

उत्तराखंड में भारी बारिश से गंगनहर में सिल्ट की समस्या

नोएडा। शहर में मंगलवार से पेयजल संकट गहराने के प्रबल आसार हैं। इसका मुख्य कारण उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगनहर में सिल्ट आना है। इसके चलते गंगाजल आपूर्ति रोक दी गई है। उधर, नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर लेने का दावा किया है। प्रताप विहार (गाजियाबाद) प्लांट से नोएडा को गंगाजल आपूर्ति की जाती है। प्रताप विहार प्लांट से सोमवार की सुबह गंगाजल आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। इसके बाद नोएडा में स्टोर कर रखे गए गंगाजल की आपूर्ति नागरिकों को की गई, मगर मंगलवार से गंगाजल आपूर्ति पूर्णत: ठप हो जाएगी। इसके बाद नागरिकों को बूंद-बूंद पानी का संकट उठाना पड़ सकता है। दरअसल उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से गंगनहर में काफी सिल्ट एकत्र हो गई है। ऐसे में हरिद्वार से गंगाजल की आपूर्ति बंद कर दी गई है। नोएडा में गंगाजल आपूर्ति प्रताप विहार (गाजियाबाद) प्लांट से होती है। सोमवार की सुबह गाजियाबाद से नोएडा के लिए गंगाजल बंद कर दिया गया। नतीजन सोमवार से जो गंगाजल स्टोर था, उसी को सामान्य पानी की आपूर्ति में मिलाकर सप्लाई की गई, मगर मंगलवार से सिर्फ सामान्य पेयजल आपूर्ति की जाएगी। सोमवार को सुबह-शाम पानी तो आया, मगर आपूर्ति का प्रेशर कम था। शहर में मंगलवार से पेयजल संकट गहरा सकता है। इसके अलावा अब गर्मी काफी पड़ रही है। ऐसे में नागरिकों की पानी की जरूरत भी काफी है। उधर, नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकर नागरिकों को मुहैया कराए जाएंगे। नागरिकों को बेवजह परेशान होने की जरूरत नहीं है।