विपक्ष में सच का सामना करने की हिम्मत नहीं : के.के. शर्मा

-करोड़पति चाट-पकौड़े वालों के बहाने समाजसेवी का विपक्षी दलों पर हमला

गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं सोशल चौकीदार संस्था के संस्थापक के.के. शर्मा ने कानपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई में स्ट्रीट वेंडर्स के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा होने के मामले में विपक्षी दलों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर उपहास उड़ाया जाता था। आज सच सामने आने पर विपक्ष खामोश है। पीएम मोदी ने काफी समय पहले युवाओं को स्वत: रोजगार के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा था कि युवा चाट-पकौड़ी की ठेली लगाकर भी रोजगार कर सकता है। बहुत से लोग ऐसा कर भी रहे हैं। काम करने में कोई बुराई नहीं है। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। सोशल चौकीदार संस्था के संस्थापक के.के. शर्मा ने कहा कि कभी पीएम मोदी का उपहास उड़ाने वाले आज बिल्कुल खामोश बैठे हैं। दरअसल विपक्ष को सच्ची और अच्छी बातें हजम नहीं होती हैं। वह सिर्फ विरोध के लिए पीएम मोदी और भाजपा का विरोध करते हैं। यह परंपरा गलत है।

वरिष्ठ समाजसेवी के.के. शर्मा ने कहा कि कानपुर की गलियों में चाट-पकौड़ी, समोसा इत्यादि की ठेली लगाकर काम करने वालों की सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी है। आयकर विभाग की जांच में 256 ठेली-खोमचे वाले करोड़पति पाए गए हैं। 4 साल में इन लोगों ने 375 करोड़ की संपत्ति भी खरीदी है। कानपुर की छोटी-छोटी गलियों में छोटा-छोटा रोजगाार करने वाले ये लोग जब छोटा काम कर करोड़पति बन सकते हैं तो बेरोजगार युवाओं को किस बात की चिंता है। सिर्फ उन्हें कदम आगे बढ़ाने चाहिए। के.के. शर्मा ने कहा कि चाट-पकौड़ी व समोसे जैसे व्यंजन भारत की पहचान हैं। हर आम और खास आदमी इन व्यंजनों का लुत्फ लिए बगैर नहीं रह सकता। यानी चाट-पकौड़ी और समोसे बेचकर भी आर्थिक तंगी को दूर करना संभव है। यदि कोई काम न करना चाहे और सरकार पर दोष मढ़ता रहे तो कुछ नहीं हो सकता। सरकार के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। हर किसी के लिए सरकारी नौकरी संभव नहीं है। ऐसे में युवाओं को अपने भविष्य के लिए ठोस प्लानिंग बनानी चाहिए। यदि सभी सरकारी नौकरी की तरफ भागेंगे तो कैसे चलेगा ? स्वत: रोजगार में युवाओं को दिलचस्पी दिखानी चाहिए। के.के. शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी कभी भी गलत बयानी नहीं करते, मगर विपक्ष को पीएम के काम में हमेशा खोट नजर आता है। विपक्ष नहीं चाहता कि देश का विकास हो, विपक्ष नहीं चाहता कि युवा आगे बढ़कर देश एवं समाज का भला करें।