दीपांशु तोमर सी डी एस में चयनित, गांव वासियों ने किया जोरदार स्वागत

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुवा।
पिलखुवा के निकट अनवरपुर निवासी दीपांशु तोमर के कंबाइंड डिफेंस सर्विस में चयनित हो जाने पर गांव में जोरदार स्वागत किया गया। दीपांशु तोमर के पिता तेजिंदर सिंह तोमर  दिल्ली पुलिस में सेवारत है। पिता तेजिंदर सिंह तोमर ने बताया कि दीपांशु ने अपनी शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की। 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी मैथ ऑनर्स से पास आउट किया। दीपांशु के ताऊ भाजपा नेता नगेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि दीपांशु तोमर 26 सितंबर को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में ज्वाइन करेगा। दीपांशु ने कहा कि उसका भारतीय सेना के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने का मन था। मेहनत दृढ़ इच्छाशक्ति तथा सभी के आशीर्वाद से उसका राष्ट्र की सेवा करने का सपना साकार हुआ। गांव के सभी लोगो ने दीपांशु तोमर को फूल मालाओ से लाद दिया। इस अवसर पर सोहनपाल सिंह मास्टरजी, किसान नेता मनोज तोमर, पवन तोमर,जितेंद्र सिंह तोमर, रिंकू,अंकित, भानु सहित ग्रामवासियों ने बधाई दी।