पड़ोसी धर्म : भारत की आर्थिक मदद से मालदीव गदगद

-प्रधानमंत्री मोदी और जनता के प्रति जताया आभार

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। कोरोना काल में अर्थव्यवस्था खराब होने के बावजूद भारत अपने मित्र देशों की मदद करने में कतई पीछे नहीं है। आर्थिक संकट से घिरे मालदीव को भारत की तरफ से 25 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता की गई है। इसके लिए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। मालदीव के राष्ट्रपति के ट्वीट का पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जबाव दिया है। उन्होंने कहा है कि एक गहरे मित्र और पड़ोसी होने के नाते भारत और मालदीव कोविड-19 (कोरोना वायरस) से उत्पन्न स्वास्थ्य एवं आर्थिक चिंताओं का मुकाबला करने को एक-दूसरे का सहयोग जारी रखेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह ने कहा था कि मालदीव को जब भी दोस्त की जरूरत महसूस हुई है, भारत ने हमेशा उसकी मदद की है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत और वहां की जनता का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं। इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रपति सोलिह आपकी भावनाओं का हम आदर करते हैं। उनकी शुभकामनाएं उन्हें अपने देश के नागरिकों की जिंदगी संवारने की दिशा में सेवा और काम करने में मजबूती देंगी। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मालदीव की माली हालत भी खराब हो रही है। भारत की मदद से उसे माली हालत सुधारने में काफी सफलता मिलेगी। भारत और मालदीव के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। भारत का यह पड़ोसी देश पर्यटन के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को संभालता है, मगर कोरोना काल में पयर्टन पर प्रतिकूल असर पडऩे से मालदीव की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भारत ने अमेरिका की भी मदद की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपील पर यूएस को दवाओं की खेप उपलब्ध कराई गई थी।